दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैप लगाकर पुलिस ने पकड़े दो घोषित अपराधी, पांच साल से थी तलाश - मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने पांच साल से फरार बदमाश को किया गिरफ्तार

मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बीते पांच से पुलिस की आंखों में धूल झौंककर चकमा दे रहा था. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ट्रैप कर आरोपी को पकड़ा है.

ट्रैप लगा पुलिस ने पकड़े दो घोषित अपराधी
ट्रैप लगा पुलिस ने पकड़े दो घोषित अपराधी

By

Published : Apr 14, 2021, 3:00 AM IST

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बीते पांच से पुलिस की आंखों में धूल झौंककर चकमा दे रहा था. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ट्रैप कर आरोपी को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें-डाबड़ी: हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से घोषित आरोपी के बारे में सूचना मिली. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस लगा कर मंदिर मार्ग के आर्य समाज मंदिर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


ऑटो लिफ्टिंग के मामले में ट्रायल फेस न करने पर घोषित हुए अपराधी

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान अमन कुमार और राकेश नोडियाल के रूप में हुई है जो कि उत्तम नगर और मुंडका का रहने वाले हैं. आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट के द्वारा ऑटो लिफ्टिंग के केस में ट्रायल फेस ना करने पर अपराधी घोषित किया गया था. 5 सालों से पुलिस दोनो आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details