नई दिल्ली: अवैध तरीके से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ डाबड़ी पुलिस ने अभियान चलाते हुए आधा दर्जन विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. इनके खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि 5 पर प्रीवेंटिव एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है. ये सभी अफ्रीकन मूल के नागरिक हैं.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि SHO एस एस संधू की देखरेख में 3 टीमें बनाकर स्पेशन ड्राइव चलाया गया था. इसमें 30 विदेशी नागरिकों को डिटेन किया गया था. जिनमें से 6 ऐसे मिले जो अवैध रूप से रह रहे थे. इनके पास कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं था. इन 6 में से तीन डाबड़ी इलाके में रहते हैं. इनके मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.