नई दिल्ली:द्वारका जिले के डाबड़ी थाने की पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में बेल पर जेल से निकला था. पुलिस के अनुसार वह फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से हथियार ले कर इलाके में घूम रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान जीशान उर्फ असलम के रूप में की गई है, जो उत्तम नगर के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा और 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जबकि उस पर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास और वाहन चोरी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नजर रख रही है. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में भी लगी हुई है.
पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी: डीसीपी ने बताया खास तौर पर उन लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होती है, जो इलाके में अपना दबदबा बनाने और किसी भी अपराध को अंजाम देने की नीयत से अपने पास अवैध हथियार रखने हैं. इसी कड़ी में डाबड़ी थाने के एएसआई धर्मेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, मनीष और हरीश की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में लगी हुई थी.