दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध रूप से रह रहे 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज

अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच और धर-पकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं जो बिना वीसा और पासपोर्ट के भारत में रह रहे थे. ये दोनों जिस मकान में रह रहे थे उस मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Nigerian Arrest
2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:09 AM IST

नई दिल्ली:अवैध रूप से भारत में रहने और ड्रग्स का कारोबार करने वालों और उन्हें किराये पर घर देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इसी कड़ी में आज डाबड़ी और बिंदापुर की पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 2 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, साथ ही मकान मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि डाबड़ी पुलिस के SI सुंदर, SI राजेश और बिंदापुर पुलिस के SI दुर्गेश, SI कुणाल और उनकी टीमों ने बिना वीसा और पासपोर्ट के रह रहे 2 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जॉनसन चिनेदु और इसाक के रूप में हुई है.

2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रहने वाले 6 फॉरेनर्स को पुलिस ने पकड़ा, मकान मालिक पर भी कार्रवाई

वहीं बिना वैलिड डाक्यूमेंट्स के आरोपी को घर किराये पर देने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार दोनों नाइजीरियन को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी डाबड़ी पुलिस ने अफ्रीकन मूले के 6 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. जो अवैध रूप से यहां रह रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई की थी जबकि 5 पर प्रीवेंटिव एक्ट के तहत एक्शन लिया गया था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details