नई दिल्लीःबाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान शमशेर सिंह के रूप में की गई है, जो रोहतक के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका जिला पुलिस लगातार फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सत्यवान और कॉन्स्टेबल मुकेश की टीम ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया.