नई दिल्ली: भारत की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन कुमार जुगनाथ ने बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब में अपनी धर्म पत्नी के साथ मत्था टेका और गुरु साहिबान से प्रार्थना की.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था
इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान मंत्री व उनकी पत्नी को सिरोपा और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी तीसरी बार यहां आई है.
सम्मानित किया गया
इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान मंत्री व उनकी पत्नी को सिरोपा और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी तीसरी बार यहां आई है.
पीएम ने की जानकारी हासिल
श्री सिरसा ने बताया कि नतमस्तक होने के बाद मॉरीशस के प्रधामंत्री व उनकी धर्म पत्नी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब व सिख इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही इस बात के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख भाईचारा अलग-अलग मुल्कों के विकास के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.