नई दिल्ली : विभिन्न व्यापारी संगठनों के द्वारा चांदनी चौक लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन के लिए एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारी वर्ग को संबोधित किया.
BJP के समर्थन में मांगा वोट
पीयूष गोयल ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के निर्देशन में विकास के पथ पर अग्रसर है. अगर आप आने वाले सालों में देश का विकास चाहते हैं तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन को भारी मतों से विजयी बनाकर पीएम मोदी के कंधों को मजबूत करें.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारियों को किया संबोधित
नेशनल क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारी संगठनों को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह चांदनी चौक का सौभाग्य है कि हर्षवर्धन यहां से सांसद हैं. यह मेरा भी सौभाग्य है कि मुझे डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ बहुत निकट से काम करने का मौका मिला है. यह डॉक्टर हर्षवर्धन का बड़प्पन है कि आज भी वो अपना फोन खुद उठाते हैं. चाहे वह फोन किसी अनजान व्यक्ति का ही क्यों न हो.'
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारियों को किया संबोधित एनवायरमेंट लाइसेंस की प्रक्रिया हुई आसान
पीयूष गोयल ने अपने संबोधन के दौरान व्यापारियों से कहा कि आपको याद होगा वह दिन जब एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए अधिकतम 600 दिन लगते थे. डॉक्टर हर्षवर्धन के आने के बाद यह अधिकतम 120 दिनों में मिल जाता है.
मैं यह डंके की चोट पर कह सकता हूं कि अगर किसी मंत्री ने शत-प्रतिशत ईमानदारी से पर्यावरण मंत्रालय को चलाया है तो वह डॉक्टर हर्षवर्धन है. आज पूरे देश ने महसूस किया है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार कैसे काम करती है. डॉक्टर हर्षवर्धन मोदी मंत्रीमंडल के एक अभिन्न अंग हैं. उन्होंने पूरे 5 साल अपने काम को पूरी निष्पक्षता के साथ अंजाम दिया है.
चांदनी चौक में बसता है 'मिनी भारत'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डॉक्टर हर्षवर्धन अपने इलाकों के लोगों से जुड़े रहते हैं और उनका घर एक ओपन हाउस है. अगर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का गहराई से मैपिंग किया जाए तो भारत के अंदर एक मिनी भारत सामने आएगा. सभी वर्ग और समुदाय के लोग यहां एक साथ रहते हैं. जो चांदनी चौक को भारत के अंदर एक मिनी भारत के रूप में स्थापित करता है.