नई दिल्ली:राजधानी में पिंक पुलिस बूथ, पिंक फैसिलिटेशन बूथ की ही तरह महिलाओं के लिए अब एमसीडी द्वारा स्पेशल पार्क भी बनाए जाएंगे. इसमें वह अपने बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज कर सकेंगी. महिलाओं के लिए बनने वाले इन स्पेशल पार्कों को पिंक पार्क का नाम दिया जाएगा. इन पार्कों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा की जा रही इस पहल के अंतर्गत हर वॉर्ड में ऐसा एक पार्क बनाया जाएगा.
यह फैसला एमसीडी के अधिकारियों की मीटिंग में लिया गया. एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल के अनुसार, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल पार्क बनाने का सुझाव दिया था, जिसकी सीएम ने काफी सराहना की थी. सीएम ने अधिकारियों को ऐसे पार्कों के लिए जगह की पहचान करने के आदेश देने के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने को कहा था.