दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pink Park in Delhi: दिल्ली में महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक पार्क, होंगी ये सुविधाएं

दिल्ली नगर निगम अब पिंक पार्क बनाने की तैयारी में है. इन पार्कों न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, बल्कि गार्डों की तैनाती भी की जाएगी. इन पार्कों को बनाने का सुझाव डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने दिया था, जिसकी सीएम ने सराहना भी की थी.

ink Park to be built for womens in Delhi
ink Park to be built for womens in Delhi

By

Published : May 15, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में पिंक पुलिस बूथ, पिंक फैसिलिटेशन बूथ की ही तरह महिलाओं के लिए अब एमसीडी द्वारा स्पेशल पार्क भी बनाए जाएंगे. इसमें वह अपने बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज कर सकेंगी. महिलाओं के लिए बनने वाले इन स्पेशल पार्कों को पिंक पार्क का नाम दिया जाएगा. इन पार्कों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा की जा रही इस पहल के अंतर्गत हर वॉर्ड में ऐसा एक पार्क बनाया जाएगा.

डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल

यह फैसला एमसीडी के अधिकारियों की मीटिंग में लिया गया. एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल के अनुसार, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल पार्क बनाने का सुझाव दिया था, जिसकी सीएम ने काफी सराहना की थी. सीएम ने अधिकारियों को ऐसे पार्कों के लिए जगह की पहचान करने के आदेश देने के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

यह भी पढ़ें-AIIMS: मरीजों को होगी सहूलियत, डॉक्टर और सर्जन देखेंगे बराबर मरीज

पिंक पार्क में होंगी ये सुविधाएं:डिप्टी मेयर के अनुसार पहला पिंक पार्क उनके ही वॉर्ड में रणजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हमदर्द रोड पर बनाया गया है. हालांकि यह काफी छोटा पार्क है. वहीं अब जो पिंक पार्क बनाए जाएंगे, उसका दायरा काफी बड़ा होगा. इन पार्कों में जिम एरिया, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. इनकी दिवारों के साथ यहां जो जिम उपकरण लगाए जाएंगे, उनका भी रंग पिंक होगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Govt Vs LG: MCD के मनोनीत पार्षदों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, सबकी टिकी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details