दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग में महिला वोटरों के लिए बनाया गया पिंक बूथ, दिखा उत्साह - करोल बाग विधानसभा

पिंक बूथ पर महिलाओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए थे जिसमें सेल्फी प्वाइंट और आरामदायक गद्दो वाला वेटिंग रूम भी बनाया गया था. इसके अलावा जो महिलाएं अपने बच्चों के साथ वोट डालने के लिए आई तो उनके बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी की गई थी

Female voters show enthusiasm over pink booth
पिंक बूथ को लेकर महिला वोटरों में दिखा उत्साह

By

Published : Feb 8, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 में महिला वोटरों को खास सुविधा देने के लिए विधानसभाओं में पिंक बूथ की सुविधा की गई. करोल बाग विधानसभा में पिंक बूथ बनाया गया जहां पर महिला कर्मचारी द्वारा ही इस रूट पर संचालन को संभाला गया. करोल बाग के नूतन मराठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिंक बूथ बनाया गया था जहां पर गुलाबी फूलों और गुब्बारों से सजावट की गई.

पिंक बूथ को लेकर महिला वोटरों में दिखा उत्साह



बूथ में की गई क्रेच की सुविधा
इतना ही नहीं इस पिंक बूथ पर महिलाओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए थे जिसमें सेल्फी प्वाइंट और आरामदायक गद्दो वाला वेटिंग रूम भी बनाया गया था. इसके अलावा जो महिलाएं अपने बच्चों के साथ वोट डालने के लिए आई तो उनके बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी की गई थी जहां पर बच्चों के लिए खिलौनों का इंतजाम किया गया था.



करोल बाग विधानसभा में 80668 महिला वोटर
इस विधानसभा चुनाव में महिला वोटर की संख्या 66 लाख 80 हज़ार 277 है और करोल बाग विधानसभा में 80 हज़ार 668 महिला मतदाता है. जिसके लिए यह पिंक बूथ की सुविधा की गई थी. हालांकि महिला पुरुष दोनों ही इस बूथ पर मतदान के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन महिला मतदाताओं को वोटिंग के लिए अधिक प्रोत्साहित करने के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया गया था.



महिला वोटर को पसंद आया पिंक बूथ
करोल बाग विधानसभा में मौजूद स्पिंक्स बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे महिलाओं का कहना था कि इस बार बहुत अच्छी सुविधा यहां पर की गई है महिलाओं को वोट करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है. यहां तक कि पानी शौचालय आदि का भी खास ध्यान रखा गया है. वहीं बुजुर्ग या दिव्यांग लोगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा भी यहां पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details