दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने के लिए याचिका दायर - सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा कीट

याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हरनाम सिंह ने दायर किया है. हरनाम सिंह ने पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था. पिछले 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने हरनाम सिंह के वकील महमूद प्राचा को हाईकोर्ट जाने को कहा था.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Apr 23, 2020, 8:44 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा किट देने की मांग करनेवाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया गया है. हाईकोर्ट इस याचिका पर कल यानि 24 अप्रैल को सुनवाई कर सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा था

याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हरनाम सिंह ने दायर किया है. हरनाम सिंह ने पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था. पिछले 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने हरनाम सिंह के वकील महमूद प्राचा को हाईकोर्ट जाने को कहा था.


सफाई कर्मचारियों की रोजाना मौत हो रही है

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महमूद प्राचा ने कहा था कि सफाई कर्मचारियों और उनके परिजनों को काफी खतरा है. उन्हें कोई किट नहीं मुहैया कराया जाता है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि स्पेशल पीपीई किट डॉक्टरों और नर्सों के लिए है. सफाई कर्मचारियों और कोरोना वारियर्स के लिए दूसरे उपकरण दिए जाते हैं। तब प्राचा ने कहा था कि सफाई कर्मचारियों की रोजान मौत हो रही है. आप खबरें देखिए, एक सफाई कर्मचारी की मुंबई में मौत हो गई. तब सुप्रीम कोर्ट ने प्राचा से कहा था कि किसी खास मामले के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाइए.


सामुदायिक संक्रमण का खतरा

याचिका में कहा गया है कि सुरक्षा किट के अभाव में सफाईकर्मचारियों की मौत पूरे देश में हो रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सफाईकर्मी भी कोरोना के संपर्क में आ रहे हैं. अगर सफाईकर्मी संक्रमित होंगे तो उनका परिवार भी इससे संक्रमित होगा. इस तरह इस बीमारी का सामुदायिक संक्रमण होने का खतरा हो सकता है.

Last Updated : May 26, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details