दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चल-अचल संपत्ति को आधार से लिंक करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर - corruption

आधार को चल और अचल संपत्ति से लिंक करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया कि इससे गलत तरीके से हासिल की गई बेनामी संपत्तियों को जब्त करे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. याचिका की दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई.

दिल्ली हाई कोर्ट ETV BHARAT

By

Published : Jul 15, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: चल और अचल संपत्ति को आधार से लिंक करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करनेवाली एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 16 जुलाई को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट में आधार लिंक करने की एक और याचिका दायर की गई.

याचिका बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि आधार को चल-अचल संपत्ति से लिंक करने पर बेनामी लेनदेन के जरिये किए जा रहे भ्रष्टाचार और काला धन पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.

याचिका में कहा गया है कि ये सरकार का कर्तव्य है कि वो गलत तरीके से हासिल की गई बेनामी संपत्तियों को जब्त करे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए. कानून के शासन को ठेंगा दिखाने वालों को सबक सिखाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.


याचिका में कहा गया है कि आधार से चल और अचल संपत्ति के दस्तावेजों को लिंक करने से संपत्ति के वैध मालिकों का पता लगाने में आसानी होगी. इससे चुनाव प्रक्रिया भी साफ-सुथरी हो जाएगी. चुनाव में काले धन का इस्तेमाल और गलत तरीके से राजनीतिक ताकत प्राप्त करने पर रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details