नई दिल्ली: दो दिन से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली के लोग परेशान हैं. घर से बाहर निकलते ही लोगों को यातायात जाम, जलभराव और जगह-जगह टूटी हुई सड़कों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों के बीच लोग राजधानी के हालात को बयां करने के लिए सोशल मीडिया पर भी वीडियो और कमेंट की बारिश की है. लोगों ने सोशल मीडिया पर सड़कों पर भरे पानी और जगह-जगह बने गढ्ढों और गिरे हुए पेड़ों की फोटो शेयर करके दिल्ली के अधिकारियों और सिविक एजेंसियों को आईना दिखाया है.
दिल्ली में 54 जगहों पर भारी जलभराव:बारिश के कारण कई जगह पेड़ भी गिरे, जिससे यातायात बाधित हुआ. इससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई. पूरे दिल्ली में 54 जगहों पर भारी मात्रा में जलभराव हुआ. जेएलएन स्टेडियम, आरएमएल हॉस्पिटल, अशोका रोड, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और तीन मूर्ति रोड समेत कई जगहों पर भी जलभराव हुआ, जहां ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. इस कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई.
सिविक एजेंसियों ने चलाया अभियान:नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस और दिल्ली जल बोर्ड समेत सभी सिविक एजेंसियों ने अभियान चलाकर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया. रविवार होने के कारण सड़कों पर ज्यादा भीड़ नहीं थी लेकिन जो लोग किसी कारण से घर से बाहर निकल रहे थे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जलभराव के वीडियो और फोटो पोस्ट कर एजेंसियों की खिल्ली उड़ाई. संबंधित विभाग को जगह-जगह पेड़ गिरने और सड़क धंसने की शिकायतें मिली, जिन्हें सिविक एजेंसियों ने दूर करने का प्रयास किया.