नई दिल्ली: पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च किया. हाल ही में दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां सड़कों पर जानवरों को बेरहमी से पीटा गया है.
सख्त पशु अधिकार कानून की मांग
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों से सख्त पशु अधिकार कानून की मांग, अत्यधिक दंड और जुर्माने के साथ मौजूदा कानूनों के प्रावधानों को मजबूत बनाने की मांग को लेकर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से जंतर-मंतर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
जानवरों के खिलाफ अत्याचार बढ़ा
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां सड़कों पर जानवरों को बेरहमी से पीटा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई. अपराधी बिना किसी सबूत के बरी कर दिए गए या फिर मामूली जुर्माना देकर रिहा हो गए.