नई दिल्ली:सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद पर हजारों लोगों का प्रदर्शन जारी है. जुमे की नमाज के बाद हजारों लोग केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
CAA/NRC के खिलाफ जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, हजारों लोग मौजूद - सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल
दिल्ली में CAA और NRC को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में लोगों ने हजारों की संख्या में जामा मस्जिद पर प्रदर्शन किया.
जामा मस्जिद पर प्रदर्शन
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की कॉल पर आज जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक विरोध मार्च निकालने का प्रोग्राम था. जिसे दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं मिली. वहीं भीम आर्मी के चीफ को पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश भी की थी, जिसे प्रदर्शनकारियों ने नाकाम कर दिया.