नई दिल्ली:पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है लेकिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर उत्तराखंड की तमाम संस्थाओं और लोगों ने 1994 में उत्तराखंड में हुए आंदोलन को लेकर काला दिवस मनाया. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड के निवासी प्रदर्शन में शामिल हुए और 1994 में हुए 'नरसंहार' और देवभूमि की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर एसआईटी जांच की मांग की.
मुलायम सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उत्तराखंड के अलग राज्य बनने से पहले 1994 में जो दंगे हुए उस दौरान केंद्र में यूपीए की सरकार थी और यूपी में मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी सरकार थी और जब तमाम उत्तराखंडी वहां प्रदर्शन कर रहे थे और मुजफ्फरनगर से दिल्ली आ रहे थे तो इस दौरान उनके साथ बर्बरता की गई उनको मौत के घाट उतार दिया गया यहां तक कि महिलाओं और बेटियों के साथ बलात्कार तक किए गए.