दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक: अवैध कब्जों से परेशान हुए फतेहपुरी मस्जिद के लोग - fatehpuri delhi bus stand

दिल्ली के चांदनी चौक की फतेहपुरी मस्जिद के आसपास अवैध कब्जों से स्थानीय लोग परेशान है. यहां पर रिक्शा चालक और ऑटो वालों ने पूरा कब्जा किया हुआ है. लोगों की मांग है की इस समस्या का जल्द समाधान हो सके.

people living near fatehpuri masjid in chadni chowk are disturbed by illegal possession
अवैध कब्जों से परेशान लोग

By

Published : Jan 1, 2020, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक में स्थित फतेहपुरी मस्जिद के आसपास अवैध कब्जों से स्थानीय निवासी परेशान है. वहीं यहां पर चल रहे सुस्त रफ्तार कार्यों को लेकर भी लोग काफी नाराज नजर आ रहे है.

अवैध कब्जों से परेशान लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि-⦁ फतेहपुरी मस्जिद के चारों तरफ हर वक्त जाम की सूरत बनी रहती है.⦁ वहीं रिक्शा चालक और ऑटो वालों ने आसपास कब्जा किया हुआ हैं. ⦁ दूसरी तरफ दुकानदारों ने गैरकानूनी तौर पर दुकानें बाहर निकाल रखी हैं जिससे हर वक्त जाम लगा रहता है.

स्थानीय निवासियों ने मांग की है की इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए जिससे जाम से लोगों को निजात मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details