दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ये कैसी Safe Delhi, जहां शाम ढलते ही महिलाओं को घर से निकलने में लगता है डर - रावता गांव में स्ट्रीट लाइट की समस्या से जूझ रहे लोग

स्ट्रीट लाइट की समस्या दिल्ली (street light problem delhi) के अलग-अलग इलाकों से लगातार सामने आती हैं. इसी कड़ी में रावता गांव (Rawata Village) में भी लोग स्ट्रीट लाइट (Street Light) न होने से परेशान हैं. साथ ही शाम होते ही गांव की महिलाएं अपने घरों से निकलने में कतराती हैं. इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

http://10.10.50.70//delhi/22-June-2021/del-swd-01-vis-mundelalightproblem-dlc10001_22062021103119_2206f_1624338079_646.jpg
लाईट

By

Published : Jun 22, 2021, 4:42 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जहां रात के वक्त भी दिन जैसी जगमगाहट होती है. वहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और लोग खास तौर पर महिलाएं घरों से बाहर निकलने से भी डरती हैं.

घर से बाहर निकलने में महिलाओं को लगता है डर



तस्वीरें रावता गांव (Rawata Village) के मुंढेला की तरफ जाने वाले रास्ते की हैं, जहां सड़कें भी हैं, बिजली के खंभे (electric poles) भी लगे हैं, पर लाइट (street light) नहीं है. गांव के इस रास्ते पर एक भी लाइट नहीं लगी है, जिस वजह से शाम ढलते ही लोग, खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां बाहर निकले से परहेज करती हैं.

ये भी पढ़ें:- आशा पार्क में बिजली की समस्या, लोग परेशान

लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे (Electric Poles) तो लगा दिए, लेकिन किसी पर एक भी लाइट नहीं लगाई गई. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, पर अब तक किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. यहां रह रहे लोगों का कहना है कि सरकार हमारी इस समस्या पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द यहां पर लाइटें लगवाने के निर्देश देते हुए इस समस्या को दूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details