दिल्ली में सड़क की समस्या नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में डेवलपमेंट और रखरखाव को लेकर आए दिन कुछ न कुछ काम होते ही रहते हैं, लेकिन कई बार यही विकास कार्य, लोगों के लिए एक नई समस्या का कारण बन जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा ओल्ड पालम रोड इलाके में का देखने को मिल रहा है. जहां पिछले साल सीवर डालने के लिए सड़कों को खोद दिया गया था, लेकिन सीवर लाईन डालने के बाद उन टूटी हुई सड़क को ठीक नहीं किया गया. आज इस रास्ते से आवागमन करने वालों के लिए ये सड़क समस्या ही नहीं खतरा भी बन गई है.
तस्वीरें, ओल्ड पालम रोड की हैं, जिनमें देख सकते हैं कि सड़क का ज्यादातर हिस्सा टूटा हुआ है. हर जगह रेत और बजरी नजर आ रही है. इस उबड़-खाबड़ सड़क से आवागमन करने के दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर खुला मेन होल भी हैं, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है.
स्थानीय पूर्व विधायक और लोगों ने बताया कि पिछले साल यहां पर सीवर डाला गया था. जिसे डालने और फिर उसके बाद उसे कवर करने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया, जो दिन पर दिन और भी खराब होती चली गई. हर तरफ रेत और बजरी नजर आने लगी है. गाड़ियों के आवागमन के दौरान ये रेत उड़ती भी रहती हैं. यह सड़क उबड़-खाबड़ होने के साथ जगह-जगह धंस गई है, जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश में तो यहां की दशा और भी खराब हो जाती है.
ये भी पढ़ें :Delhi Weather: दिल्लीवासियों को अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत, हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश के अनुमान
पुराना पालम रोड द्वारका को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. ये द्वारका से नजफगढ़ जोड़ने वाली सड़क है. इस सड़क पर हजारों की संख्या में बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन आवागमन करते हैं. बावजूद इसके इस सड़क की बदहाली की सुध अब तक किसी ने नहीं ली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन उन्हें इस टूटी और धंसी सड़क की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क को ठीक करवाया जाए, जो इस वक्त गड्ढों में तब्दील हो चुकी है.