नई दिल्ली: सितंबर महीने से शुरू हुए RFID टैग का अब विरोध शुरू हो गया है. कई वाहन चालक इसे अनिवार्य किए जाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. यहां तक कि गाजियाबाद और मुंडका समेत कई वाहन चालकों ने इसे अनिवार्य किए जाने के विरोध में सड़क भी जाम कर दिया.
1 दिसंबर से ये टैग होगा जरूरी
बता दें कि 1 दिसंबर से ये टैग सभी भारी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार का यह कहना है कि इस टैग को लगाने का फायदा ये होगा कि वाहन चालक बगैर रुके टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि अगर आपकी गाड़ी पर ये टैग लगा होगा तो उस टैग के जरिए बगैर रुके ही आपका टोल टैक्स कट जाएगा.