दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से अनिवार्य होगा RFID टैग, विरोध में उतरे लोग

गाड़ियों पर RFID टैग लगाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. गाजियाबाद और मुंडका समेत कई जगहों पर लोगों ने इसका विरोध किया. बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से इसे अनिवार्य कर दिया है.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:45 AM IST

People come out in protest against RFID tag, this tag will be mandatory from December 1
RFID टैग के विरोध में उतरे लोग

नई दिल्ली: सितंबर महीने से शुरू हुए RFID टैग का अब विरोध शुरू हो गया है. कई वाहन चालक इसे अनिवार्य किए जाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. यहां तक कि गाजियाबाद और मुंडका समेत कई वाहन चालकों ने इसे अनिवार्य किए जाने के विरोध में सड़क भी जाम कर दिया.

RFID टैग के विरोध में उतरे लोग


1 दिसंबर से ये टैग होगा जरूरी
बता दें कि 1 दिसंबर से ये टैग सभी भारी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार का यह कहना है कि इस टैग को लगाने का फायदा ये होगा कि वाहन चालक बगैर रुके टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि अगर आपकी गाड़ी पर ये टैग लगा होगा तो उस टैग के जरिए बगैर रुके ही आपका टोल टैक्स कट जाएगा.


RFID टैग पर आकर्षक ऑफर

गौरतलब है कि सरकार ने 1 दिसंबर से सभी गाड़ियों पर RFID टैग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में कई कॉरपोरेट कंपनियां फास्टैग को सेल करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. कई कंपनियां टैग द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर 2.5% तक कैशबैक दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details