नई दिल्ली:राजधानी में लॉकडाउन के समय सभी जरूरी सेवाएं जारी हैं. इसी बीच दिल्ली के दरियागंज के गोलचा सिनेमा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.
लॉकडाउन: बैंकों के बाहर लंबी लाइनों में भी दिखी सोशल डिस्टेंसिंग - social distancing
राजधानी में हर जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है. कुछ ऐसा ही दरियागंज के गोलचा सिनेमा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बहार देखने को मिला.
![लॉकडाउन: बैंकों के बाहर लंबी लाइनों में भी दिखी सोशल डिस्टेंसिंग people are following social distance outside bank at daryaganj in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6592385-204-6592385-1585549074246.jpg)
बैंकों के बाहर दिखी लंबी लाइनें
बैंकों के बाहर दिखी लंबी लाइनें
लाइन लंबी जरूर थी मगर सोशल डिस्टेंसिंग वहीं लोगों के बीच नजर आ रहा था. बैंक प्रशासन ने लोगों को डेढ़ मीटर की दूरी पर खड़े होने की सलाह दी और लोगों ने उसका अच्छे से पालन किया.
दरअसल ये सोशल डिस्टेंसिंग आपको सिर्फ बैंक के बाहर ही नहीं नजर आएगी. ये आपको चाहे वो फल-सब्जी की दुकान हो या किराने की दुकान हर जगह देखने को मिलेगी.