दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज काजी मामलाः सांप्रदायिक झड़प के बाद इलाके में शांति बहाल - temple

दिल्ली के हौज काजी में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया था. जिसके बाद अब दोनों समुदायों में सुलह हो गई है.

इलाके में शांति बहाल

By

Published : Jul 4, 2019, 12:50 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: हौज काजी इलाके में रविवार से जारी सांप्रदायिक तनाव के बीच दोनों समुदायों के बीच सुलह हो गई है. मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन नाबालिग समेत कुल चार आरोपियों पकड़ लिया है. तोड़फोड़ में शामिल दूसरे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

जानें क्या था मामला
बता दें, रविवार रात दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया था. इस घटना में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई. जिससे इलाके में तनाव फैल गया था. इस घटना को लेकर तीसरी FIR हौज काजी थाने में दर्ज की गई थी.

पकड़े गए आठ आरोपी
घटना के बाद पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसकी मदद से लगभग 10 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इनमें से तीन बालिग और एक नाबालिग को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया था. वहीं बुधवार को एक बालिग जबकि तीन नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया. सभी आरोपी सीसीटीवी फुटेज में तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं.

इलाके में पुलिस बल की तैनाती
बुधवार को दिनभर हौज काजी इलाके में सामान्य हालात रहे. कारोबारियों ने दिनभर अपनी दुकानें खोली. एहतियात के लिए अभी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिसे धीरे-धीरे यहां से हटाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details