दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसीआर की टीम ने 3 साल के लापता बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाया - दिल्ली में लापता बच्चे

पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 3 साल के लापता बच्चे को ढूंढकर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास वापस पहुंचाया. बच्चे का परिवार दल्लूपुरा इलाके में रहता है. मासूम अपने घर के बाहर से खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण ढाई किलो मीटर दूर निकल गया था.

PCR team rushed 3-year-old missing child to safe house in Delhi
लापता बच्चा सुरक्षित परिवार के पास पहुंचा

By

Published : Dec 21, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 3 साल के लापता बच्चे को ढूंढकर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास वापस पहुंचाया. बच्चा अपने घर के बाहर से खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण ढाई किलो मीटर दूर निकल गया था.

लापता बच्चा सुरक्षित परिवार के पास पहुंचा

यह भी पढ़ें:-मनीष सिसोदिया ने छात्रों को बांटे स्मार्टफोन, घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई


डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह और कांस्टेबल प्रिंस कुमार को न्यू अशोक नगर के वसुंधरा एंक्लेव इलाके से एक लापता बच्चे के बारे में जानकारी मिली. पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से बातचीत की लेकिन बच्चा अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्चे को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.



दल्लूपुरा इलाके में मिला बच्चे का परिवार

जब पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट करते हुए दल्लूपुरा इलाके में पहुंची तो एक महिला अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आई. वह अपने लापता भतीजे को ढूंढ़ रही थी. बच्चे ने भी महिला को देखते ही पहचान लिया. जिसके बाद पीसीआर की टीम ने न्यू अशोक नगर पुलिस टीम की मौजूदगी में बच्चे को महिला के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details