दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PM मोदी के उद्घाटन के बाद यूनानी अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़ - patients arrived at unani hospital on first day

नवनिर्मित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन के बाद पहले दिन राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दी. उद्घाटन के बाद मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम ने राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान पहुंचकर चिकित्सक और मरीजों से बातचीत की. देख ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 3:48 PM IST

उद्घाटन के बाद यूनानी अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रविवार कोनवनिर्मित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (Unani Medical Institute) का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया. करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ में बना यह संस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल है. इसमें कई हज़ार मरीजों का रोज इलाज हो सकेगा.

उद्घाटन के बाद पहले दिन राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दी. दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में दिखाने के लिए तकरीबन 750 से अधिक मरीज रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. अस्पताल के सभी ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज दिखाई दिए. अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ के चलते मरीजों को थोड़ी बहुत परेशानी भी उठानी पड़ी, लेकिन चिकित्सा परामर्श और दवाई मिलने के बाद मरीज काफी खुश दिखाई दिए.

सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़

गाजियाबाद के इंदरगढ़ी इलाके से राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में इलाज कराने के लिए पहुंची रोशन सैफी ने बताया अस्पताल में मुहैया कराई जा रही सुविधाएं काफी बेहतर हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ओपीडी में दिखाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है. हालांकि आज पहला दिन था तो अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी. 15 रूपए का पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद अस्पताल की तरफ से निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं. अस्पताल से लोगों को बहुत फायदा होग क्योंकि अस्पताल में निशुल्क दवाई मिलती है.

गाजियाबाद के पिपलिया जागीर कॉलोनी से पहुंचे मरीज उम्मीद अली ने बताया कि अस्पताल में बहुत बढ़िया व्यवस्था है. अस्पताल में फिलहाल डॉक्टरों की संख्या कम है तो ऐसे में ओपीडी में दिखाने में वक्त लग रहा है. लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दवाइयां निशुल्क मिली हैं. गरीब तबके के लोगों के लिए अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि निशुल्क दवाई मिलने से गरीबों को भी अब आसानी से इलाज मिलेगा.

ये भी पढ़ें:संपत्ति कर क्षेत्र में सुधार करना आप के लिए चुनौती, 40 लाख में से महज 12 लाख लोग भरते हैं टैक्स

राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान गाजियाबाद के ओएसडी प्रोफेसर मोहम्मद ज़ुलक्फले ने बताया कि पीएम मोदी के उद्घाटन करने के बाद लोगों को अस्पताल के बारे में पता चला और आज अस्पताल की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज चिकित्सा परामर्श लेने के लिए पहुंचे. फिलहाल अस्पताल में चार ओपीडी चल रही हैं. निशुल्क मरीजों को दवाइयां उपलब्ध लगाई जा रही हैं. जल्द अस्पताल में हिजामा थेरेपी समेत अन्य सेवाओं की शुरुआती की जाएगी.

सर्जरी विभाग में मेडिकल ऑफिसर डॉ. जमालुद्दीन ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए उद्घाटन के बाद आज अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है.

बता दें, अस्पताल में रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर एक बजे तक है. रविवार को ओपीडी बंद रहेगी. रजिस्ट्रेशन का शुल्क 15 रुपये है, जो एक महीने तक वैध है. जबकि रिन्यूअल का शुल्क 10 रुपए है, जो एक हफ्ते तक वैध है. राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के परिसर में हॉस्पिटल बिल्डिंग और अकादमिक ब्लॉक है. जोकि आपस में इंटरकनेक्टेड हैं. इसके साथ ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल भी मौजूद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details