नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रविवार कोनवनिर्मित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (Unani Medical Institute) का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया. करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ में बना यह संस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल है. इसमें कई हज़ार मरीजों का रोज इलाज हो सकेगा.
उद्घाटन के बाद पहले दिन राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दी. दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में दिखाने के लिए तकरीबन 750 से अधिक मरीज रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. अस्पताल के सभी ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज दिखाई दिए. अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ के चलते मरीजों को थोड़ी बहुत परेशानी भी उठानी पड़ी, लेकिन चिकित्सा परामर्श और दवाई मिलने के बाद मरीज काफी खुश दिखाई दिए.
सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़
गाजियाबाद के इंदरगढ़ी इलाके से राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में इलाज कराने के लिए पहुंची रोशन सैफी ने बताया अस्पताल में मुहैया कराई जा रही सुविधाएं काफी बेहतर हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ओपीडी में दिखाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है. हालांकि आज पहला दिन था तो अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी. 15 रूपए का पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद अस्पताल की तरफ से निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं. अस्पताल से लोगों को बहुत फायदा होग क्योंकि अस्पताल में निशुल्क दवाई मिलती है.
गाजियाबाद के पिपलिया जागीर कॉलोनी से पहुंचे मरीज उम्मीद अली ने बताया कि अस्पताल में बहुत बढ़िया व्यवस्था है. अस्पताल में फिलहाल डॉक्टरों की संख्या कम है तो ऐसे में ओपीडी में दिखाने में वक्त लग रहा है. लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दवाइयां निशुल्क मिली हैं. गरीब तबके के लोगों के लिए अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि निशुल्क दवाई मिलने से गरीबों को भी अब आसानी से इलाज मिलेगा.