नई दिल्ली:मेट्रो की ब्लू लाइन पर बने मंडी हाउस स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह इसकी चपेट में आ चुका था. गंभीर रूप से घायल अवस्था में इस शख्स को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है. मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुई पूरी घटना
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक शाम 6 बजे एक शख्स के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदने की घटना सामने आई. यह शख्स राजीव चौक जाने वाली ट्रेन के लिए प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ा था. जैसे ही ट्रेन वहां पर आई उसने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे से निकाला और उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया.