नई दिल्ली:दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग फेसिलिटी मिलेगी. रैपिड के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा होगी. जैसे ही 10 मिनट से अधिक समय होगा तो यात्रियों को अपने वाहनों का पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा. NCRTC ने अपने यात्रियों को यह फेसिलिटी दी है.
17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में कुल पांच स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं. इस खंड को यात्रियों के लिए ट्रेन ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. ट्रेन ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सक्रिय हो जाएगी. इन पार्किंग में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा करने की व्यवस्था होगी. पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है. एनसीआरटीसी की पार्किंग की खास बात ये होगी कि इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और अगर इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा.