दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पालम पुलिस ने एक भगौड़े काे किया गिरफ्तार, दाे महीनों से कोर्ट की कार्रवाई से बच रहा था - पालम गांव पुलिस एक भगौड़ा काे गिरफ्तार किया

पालम गांव पुलिस ने एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान फरीदाबाद के हरपाल सिंह के रूप में हुई है. 2016 में दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले में पिछले दाे महीनों से कोर्ट की कार्रवाई से बच रहा था. Palam village police arrested a fugitive

पालम पुलिस
पालम पुलिस

By

Published : Aug 29, 2022, 10:37 PM IST

नई दिल्लीः पालम गांव थाना की पुलिस ने दाे महीनों से बच रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है (Palam village police arrested a fugitive). जिसकी पहचान हरपाल सिंह के रूप में हुई है. यह हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार एसीपी और एसएचओ पालम गांव की देखरेख में इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर योगेश कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल रामीवास स्वामी, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और हेड कॉन्स्टेबल मनोज की टीम ने इसे पकड़ने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के भगौड़ों के लंबित मामलों को देखते हुए जिले के सभी थानों को भगौड़ों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. सभी थानों में एक समर्पित टीम का गठन किया गया है, जो लगातार भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक कर उनकी पकड़ के लिए प्रयास करती रहती है. इसी क्रम में पालम गांव थाने की पुलिस टीम को सूत्रों से एक भगौड़े हरपाल सिंह के बारे में सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाया और आरोपी को दबोच लिया (arrested under Negotiable Instruments Act).

इसे भी पढ़ेंःमदनगीर में क्राइम ब्रांच ने ठक ठक गैंग के एक बदमाश काे किया गिरफ्तार

2016 में दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले में पिछले दाे महीनों से कोर्ट की कार्रवाई से बच रहा था (Fugitive Harpal Singh). लगातार फरार रहने की वजह से 29 जून को द्वारका कोर्ट द्वारा इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details