दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पालम गांव पुलिस ने एक भगोड़े को किया गिरफ्तार - delhi crime news

दिल्ली में पालम गांव थाने की पुलिस ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले में फरार एक भगोड़े को गिरफ्तार (Palam village police arrested a fugitive in Delhi) किया है. भगोड़े की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

Palam village police arrested a fugitive in Delhi
Palam village police arrested a fugitive in Delhi

By

Published : Nov 10, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीमें पालम गांव थाने की पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया (Palam village police arrested a fugitive in Delhi) है, जिसकी पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, पालम गांव के एसीपी और एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, शमशेर एवं अन्य पुलिसकर्मियों की इस टीम ने भगोड़े को पकड़ने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि, राष्ट्रीय राजधानी के भगोड़ों के लंबित मामलों को देखते हुए जिले के सभी थानों को भगोड़ों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. सभी थानों में एक समर्पित टीम का गठन किया गया है जो लगातार भगोड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करके उनके लोकेशन को ट्रैक कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

इसी क्रम में पालम गांव थाने की पुलिस टीम को सूत्रों से एक भगोड़े के बारे में सूचना मिली थी, जिसपर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी रणहौला थाने में साल 2019 में दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. कोर्ट की कार्रवाई से लगातार बचने के कारण उसे इस साल द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, संबंधित थाने को इसकी जानकारी देते हुए उसे कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details