नई दिल्ली: इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में अपने हुनर की प्रतिभा दिखाते हुए कई कलाकारों ने स्टॉल लगाई है. वहीं एक हुनरबाज ऐसा भी है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के नारे को हुनर हाट के जरिए सार्थकता दी है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के उदित नारायण की जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर कही गयी बात से प्रेरित होकर प्लास्टिक के टेप, तार, पुरानी चूड़ियां, लोहे जैसी बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से कर उन्हें चित्र का रूप दे दिया.
पर्यावरण संरक्षण में उदित के योगदान को प्रधानमंत्री ने सराहा
पर्यावरण संरक्षण में उनके इस योगदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और हुनर हाट घूमने आने वाले लोगों मे भी उदित की वेस्ट मटेरियल से बनाई तस्वीरें आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.
'मन की बात पर पर्यावरण संरक्षण की बात से हुए प्रभावित'
इसको लेकर कलाकार उदित नारायण का कहना है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कही गई बात से वे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने सोचा कि घर में आमतौर पर जो कबाड़ इकट्ठा हो जाता है, उनका कैसे इस्तेमाल करें कि पर्यावरण को हानि न पहुंचे.