दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हुनर हाट: लोगों को लुभा रही है कबाड़ से बनी पेंटिंग, प्रधानमंत्री ने भी की थी प्रशंसा - हुनर हाट 2020

दिल्ली के हुनर हाट में एक से बढ़कर एक कलाकारी के नमूने दिख रहे है. इसी बीच एक अनोखी कला हरियाणा के उदित नारायण ने दिखाई. उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट से काफी सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स बनाई. उनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी किया. ईटीवी भारत ने उदित से खास बातचीत की.

painting made by plastic waste in hunar haat appreciated by pm modi in man ki baat
लोगों को लुभा रही है कबाड़ से बनी पेंटिंग

By

Published : Feb 23, 2020, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में अपने हुनर की प्रतिभा दिखाते हुए कई कलाकारों ने स्टॉल लगाई है. वहीं एक हुनरबाज ऐसा भी है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के नारे को हुनर हाट के जरिए सार्थकता दी है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के उदित नारायण की जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर कही गयी बात से प्रेरित होकर प्लास्टिक के टेप, तार, पुरानी चूड़ियां, लोहे जैसी बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से कर उन्हें चित्र का रूप दे दिया.

लोगों को लुभा रही है कबाड़ से बनी पेंटिंग

पर्यावरण संरक्षण में उदित के योगदान को प्रधानमंत्री ने सराहा

पर्यावरण संरक्षण में उनके इस योगदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और हुनर हाट घूमने आने वाले लोगों मे भी उदित की वेस्ट मटेरियल से बनाई तस्वीरें आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.

'मन की बात पर पर्यावरण संरक्षण की बात से हुए प्रभावित'

इसको लेकर कलाकार उदित नारायण का कहना है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कही गई बात से वे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने सोचा कि घर में आमतौर पर जो कबाड़ इकट्ठा हो जाता है, उनका कैसे इस्तेमाल करें कि पर्यावरण को हानि न पहुंचे.

प्लास्टिक वेस्ट का रचनात्मक इस्तेमाल

वहीं उदित बताते हैं कि प्लास्टिक ही एक ऐसी चीज है जो कभी नष्ट नहीं होती. इसलिए उन्होंने प्लास्टिक के वेस्ट को रचनात्मक तरीकों से इस्तेमाल कर उनसे पेंटिंग बनानी शुरू कर दी. उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत नरेंद्र मोदी की भी पेंटिंग बनाई है जिसमें उन्होंने उनके कपड़ो को प्लास्टिक टेप के जरिए रंग दिया है और तार के छोटे-छोटे टुकड़ों से उनके बाल और दाढ़ी बनाई है.

रंगों से नहीं, इन चीजों से बनी पेंटिंग्स

दर्शक उनकी पेंटिंग के साथ-साथ उनकी सोच और रचनात्मकता की भी सराहना कर रहे हैं. बता दें कि उदित के स्टॉल में जितनी भी पेंटिंग्स लगी हुई हैं, उनमें से किसी में भी रंग का इस्तेमाल नहीं हुआ है, बल्कि प्लाटिक के टेप, चाइना लाइट्स, लोहे के टुकड़े, चूड़ियों के टुकड़े आदि का इस्तेमाल किया गया है.

100 से लेकर 5000 रुपये तक की पेंटिंग्स मौजूद

इतना ही नहीं उदित बताते हैं कि उनकी हर पेंटिंग पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन और सकारात्मकता का संदेश दे रहे है. बता दें कि इस स्टॉल पर 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंटिंग्स मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details