दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महज 3 घंटे में पहाड़गंज थाने की पुलिस ने सुलझाया मोबाइल चोरी का मामला

कोरोना काल में दिल्ली पुलिस लगतार लोगों की मदद कर रही है, साथ ही क्राइम को कम करने के लिए भी लगतार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी किये गए मोबाइल को महज तीन में बरामद कर लिया, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

Police solved mobile theft case in just 3 hours
मोबाइल चोरी के मामले को पुलिस ने महज 3 घंटे में सुलझाया

By

Published : Jun 21, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:02 AM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज थाना की पुलिस ने एक मोबाइल चोरी की घटना को सुलझाते हुए महज 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से चोरी किए हुए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश उर्फ विनय बताया जा रहा है, जो नबी करीम पहाड़गंज का रहने वाला है. 19 जून को एक महेश नाम के शिकायतकर्ता ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अपने घर इंदौर जाने के खड़ा था तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए करीब 3:15 बजे दो लड़के उसके मोबाइल फोन को चुराकर फरार हो गए.

मोबाइल चोरी के मामले को पुलिस ने महज 3 घंटे में सुलझाया

पहले से ही दर्ज है 2 मामले

उसने इसकी शिकायत तुरंत मुंजिया चौक पर स्थित पास के पुलिस सहायता बूथ पर दर्ज कराई और इसके बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंच गई और आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी किए गए सैमसंग A9 मोबाइल को भी बरामद किया गया है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज है. फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details