नई दिल्ली:आईएनएक्स मीडिया डील मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 2 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी है. आज चिदंबरम की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया.
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से एएसजी केएन नटराज ने चिदंबरम की पांच दिन और हिरासत की मांग की थी. जब जज ने पूछा कि आप हिरासत बढ़ाने की मांग क्यों कर रहे हैं तब नटराज ने कहा कि चिदंबरम को कुछ और दस्तावेजों के साथ पूछताछ करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि दस्तावेज काफी वॉल्यूम में हैं इसलिए पूछताछ में समय लगेगा. तब कोर्ट ने कहा कि हिरासत की मांग के लिए जो आवेदन दिया गया है वो काफी अस्पष्ट है. आप दस्तावेजों के वॉल्यूम के बारे में जानते हैं, आपने पहले ही दिन 15 दिन की रिमांड की मांग क्यों नहीं की. तब एएसजी ने कहा कि हम नहीं जानते कि वो कितना जवाब देंगे.
कई सवाल हैं जिनका वो जवाब नहीं देते हैं. आप गवाहों और सवालों की संख्या देखिए. उन्हें दूसरों के आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ करनी है. तब जज ने कहा कि तब तो आपको पूछताछ में महीनों लग जाएंगे.
चिदंबरम की ओर से वकील दायन कृष्णा ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से इस कोर्ट के हिरासत के आदेश पर सुनवाई की मांग की है जिस पर 2 सितम्बर को सुनवाई होगी. इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक सीबीआई हिरासत में इंतजार कर सकते हैं. हालांकि हम इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि हिरासत का एक-एक सेकंड गैरकानूनी है.