नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर 3 के विश्रांतिका अपार्टमेंट्स के पास फुटपाथ के साथ में बने नालों के ढक्कन खुले होने और फुटपाथ के टूटे होने के कारण यहां से गुजरने वाले पैदलयात्री काफी परेशान हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
द्वारका में 200 मीटर तक गायब नालों के ढक्कन हर समय बना रहता है हादसे होने का खतरा
विश्रांतिका अपार्टमेंटस् के सामने बने नाले के ऊपर एक भी ढक्कन नजर नहीं आ रहा है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले पैदलयात्रियों के साथ हादसे होने का खतरा बना रहता है. इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए नेशनल अपार्टमेंट्स की प्रेसिडेंट रूपम और यहां के निवासियों ने बताया कि विश्रांतिका अपार्टमेंट के सामने काफी समय से फुटपाथ टूटी हुई है और नालों के ढक्कन भी गायब है.
मार्केट जाने वाले लोगों को होती है परेशानी
ऐसे में सुबह-शाम सैर पर जाने वाले लोगों को परेशानी होती है और फुटपाथ से होते हुए जब कोई मार्केट की तरफ जाता है तो उन्हें बेहद सावधानी पूर्वक निकलना पड़ता है, क्योंकि नालों के ढक्कन खुले होने और फुटपाथ के जगह-जगह से टूटे होने की वजह से कब कोई हादसे का शिकार हो जाए इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 16 में सीवर ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या
वृद्ध और बच्चों के नालों में गिरने का खतरा
इसके साथ ही छोटे बच्चे कई बार फुटपाथ पर खेलने निकल जाते हैं ऐसे में यह डर बना रहता है कि बच्चे कहीं खुले हुए नालों में ना गिर जाए तो वहीं दूसरी ओर यहां से गुजरने वाले वरिष्ठ नागरिकों के भी इनमें गिरने का खतरा बना रहता है। इनकी संबंधित विभाग से गुजारिश है कि जल्द से जल्द इन सभी नालों के ऊपर ढक्कन लगवाए जाएं और साथ ही फुटपाथ की मरम्मत भी करवाई जाए.