नई दिल्ली :राजधानी के नजफगढ़ इलाके में बर्थडे पार्टी में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अनुज शर्मा के रूप में हुई है जो उत्तम नगर के विश्वास पार्क में रहता था.
छोटे भाई की पार्टी में बड़े भाई ने गंवाई जान
पुलिस के अनुसार उन्हें आकाश हॉस्पिटल से एक मृत व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी जिसकी मौत गोली लगने के कारण हुई थी. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पाया कि नजफगढ़ के अजय पार्क स्थित एक फार्म हाउस में अनुज शर्मा के छोटे भाई प्रतीक ऋषि की बर्थडे पार्टी चल रही थी जिसमें 10 से 12 लोग मौजूद थे.