नई दिल्ली:नांगलोई इलाके में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान रितिक के रुप में हुई है. पुलिस ने घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चाकू घोंपने वाला आरोपी गिरफ्तार आपसी विवाद के बाद पेट में मारा था चाकू
जानकारी के मुताबिक रितिक परिवार के साथ कैंप नांगलोई के कैंप नंबर 2 में रहता है. घायल रितिक के भाई सुमित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 16 नवंबर की रात को रितिक खाना खाने के बाद गली में टहलने गया था. करीब आधा घंटे बाद जब रितिक भागता हुआ आया तो उसके पेट से खून निकल रहा था. पूछने पर उसने बताया कि पार्क में अजय उर्फ पंकज और साहिल ने पहले उसके साथ झगड़ा किया और पेट में चाकू मार दिया.
घायल की स्थिति बताई जा रही चिंताजनक
परिजनों ने तुरंत उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के चलतेे उसे निजी अस्पताल के लिए भेजा गया, पंरतु वहां से भी डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पतला के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.