दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निहाल विहार इलाके में महिला से मोबाइल, पर्स और कैश लूटने वाला गिरफ्तार

डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने बताया कि 22 अक्टूबर को आरोपी ने निहाल विहार के सत्संग रोड पर एक महिला से उसका उसका पर्स, मोबाइल और 2500 रुपये कैश लूट कर मौके से फरार हो गया था. इस मामले में महिला की शिकायत पर निहाल विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसी क्रम में कॉन्स्टेबल राकेश और नवीन की टीम ने 50 फुटा रोड पर आरोपी के स्कूटी की पहचान कर उसे उस वक्त दबोचने में सफलता पाई जब वो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.

1644 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
1644 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2022, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: निहाल विहार थाना पुलिस की टीम ने एक महिला से मोबाइल, पर्स और कैश लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो छीनी गई गोल्ड चेन, चोरी की एक मोटरसाइकिल और लूटा गया 2500 रुपये कैश व एक मोबाइल बरामद किया है. डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार, आरोपी की पहचान, विकास उर्फ जॉनी के रूप में हुई है. ये निहाल विहार इलाके का रहने वाला है. आरोपी निहाल विहार थाने का घोषित बैड करेक्टर है. इसके ऊपर पहले से 28 आपरधिक मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामलों का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में न्यायालय के आदेश पर 71 लाख रुपये की शराब को किया गया नष्ट

डीसीपी ने बताया कि, 22 अक्टूबर को आरोपी ने निहाल विहार के सत्संग रोड पर एक महिला से उसका उसका पर्स, मोबाइल और 2500 रुपये कैश लूट कर मौके से फरार हो गया था. इस मामले में महिला की शिकायत पर निहाल विहार थाने में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई. इसी क्रम में कॉन्स्टेबल राकेश और नवीन की टीम ने 50 फुटा रोड पर आरोपी के स्कूटी की पहचान कर उसे उस वक़्त दबोचने में सफलता पाई जब वो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. पिछले महीने ही वह जेल से बाहर आया था. उसके पास से बरामद स्कूटी पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके से चुराई गई थी. उसने बताया कि वह निहाल विहार के अमित नाम के अपने साथी के साथ लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.

1644 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

1644 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने अवैध शराब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.उनके कब्जे से 1644 क्वार्टर अवैध शराब की खेप भी बरामद किया गया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, हेमंत और खुशी के रूप में हुई है. ये बिंदापुर के नन्हे पार्क के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई गयी अवैध शराब की खेप बरामद की गई है. डीसीपी ने बताया कि 31 अक्टूबर को पट्रोलिंग के दौरान एएसआई अरविंद और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम को सूत्रों से नन्हे पार्क में दो लोगों के द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने सूचना के सत्यापन के बाद कोर्ट से वारंट प्राप्त कर नन्हे पार्क के हाउस नम्बर B-66 पर छापे मारी की. लेकिन आरोपियों ने घर के दवारजे को अंदर से बंद कर लिया. कई बार पुलिस के कहने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस टीम ने दरवाजे को काटा और घर के अंदर से दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details