नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले सेमेस्टर सहित सभी बिषम सेमेस्टर के छात्र, दिसंबर-जनवरी में परीक्षा देंगे. इसके लिए अब उन्हें तीन नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम समय तीन नवंबर रात 11:55 बजे तक है. ये परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी. वहीं एलएलबी और एलएलएम के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के लिए फॉर्म 13 नवंबर शाम 5:30 बजे तक भर सकते हैं.
उधर परीक्षा शाखा ने लॉ कोर्सेज के लिए सभी फैकल्टी केंद्र को परीक्षा फॉर्म को चेक करने के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया है. इसके अलावा डीयू की परीक्षा शाखा ने बताया है कि सभी स्नातकोत्तर कोर्स और नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में होंगी. इनके लिए परीक्षा फॉर्म 10 नवंबर रात 11:55 तक भरे जा सकते हैं. छात्र slc.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. स्नातक कोर्सेज की सभी स्कीम, एसओल, एनसीवेब मिलाकर करीब चार से पांच लाख छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं नवंबर औऱ दिसंबर में होगी.