दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

October 2023 Vrat And Festival List: जीवित्पुत्रिका व्रत से लेकर नवरात्रि और दशहरा तक व्रत-त्योहारों की लिस्ट - जीवित्पुत्रिका व्रत

अक्टूबर के महीने में बहुत से महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं. साथ ही बहुत से व्रत भी रखे जाते हैं. तो आइए जानते हैं अक्टूबर में पड़ने वाले सारे त्योहारों और व्रत के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली:अंग्रेजी कैलेंडर का दसवां महीना और हिंदू कैलेंडर का अश्विन माह यानी अक्टूबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. अक्टूबर महीना उत्सवों से भरा होता है और धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि, जीवित्पुत्रिका व्रत, दशहरा, इंदिरा एकादशी, सर्व पिृत अमावस्या, शरद पूर्णिमा, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जैसे आदि बड़े व्रत-त्योहार पड़ेंगे. आइए जानते हैं किस तारीख को कौन से त्योहार और व्रत मनाए जाएंगे.

अक्तूबर माह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट

  • 1 अक्तूबर दिन रविवार, पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध
  • 2 अक्तूबर दिन सोमवार, महात्मा गांधी जयंती, संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 4 अक्तूबर दिन बुधवार, रोहिणी व्रत, छठा श्राद्ध
  • 6 अक्तूबर दिन शुक्रवार, श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त, जीवित्पुत्रिका व्रत
  • 9 अक्तूबर दिन सोमवार, एकादशी श्राद्ध
  • 10 अक्तूबर दिन मंगलवार, मघा श्राद्ध, इंदिरा एकादशी
  • 11 अक्तूबर दिन बुधवार, प्रदोष व्रत
  • 12 अक्तूबर दिन गुरुवार, मासिक शिवरात्रि
  • 14 अक्तूबर दिन शनिवार, सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 15 अक्तूबर दिन रविवार, शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती
  • 18 अक्तूबर दिन बुधवार, तुला संक्रांति, विनायक चतुर्थी
  • 19 अक्तूबर दिन गुरुवार, उपांग ललिता व्रत
  • 20 अक्तूबर दिन शुक्रवार, सरस्वती आवाहन, स्कंद षष्ठी
  • 21 अक्तूबर दिन शनिवार, सरस्वती पूजन
  • 22 अक्तूबर दिन रविवार, सरस्वती बलिदान, सरस्वती विसर्जन, श्री दुर्गाष्टमी
  • 23 अक्तूबर दिन सोमवार, महानवमी, शारदीय नवरात्रि का समापन , बंगाल महानवमी
  • 24 अक्तूबर दिन मंगलवार, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी, बुद्ध जयंती
  • 25 अक्तूबर दिन बुधवार, पापांकुशा एकादशी
  • 26 अक्तूबर दिन गुरुवार, प्रदोष व्रत, कोजागर पूजा
  • 28 अक्तूबर दिन शनिवार, शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, खण्डग्रास चंद्रग्रहण, कार्तिक स्नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती, अश्विन पूर्णिमा.
  • 29 अक्तूबर दिन रविवार, इस दिन अश्विन माह समाप्त हो जाएगा और कार्तिक माह शुरू हो जाएगा.

खबर धार्मिक मान्यताओं, जानकारी और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. खबर में दी गई किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले. ईटीवी भारत किसी भी तरह की मान्यता या जानकी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें-Bhadrapada Poornima 2023: इस दिन मनाई जाएगी भाद्रपद पूर्णिमा, जानें भगवान विष्णु को कैसे करें प्रसन्न

यह भी पढ़ें-Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें ये 8 काम, वरना नाराज हो जाएंगे आपके पितर

ABOUT THE AUTHOR

...view details