दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cyber Crime: भाई-बहन की अश्लील फोटो वायरल करने वाली युवती गिरफ्तार, बदनामी का बदला लेने के लिए चुना था Instagram - latest news related to delhi cyber crime

नॉर्थ दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में 19 वर्षीय युवती ने बदनामी का बदला लेने के लिए दोस्त और उसकी बहन की अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी थी. पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस के हत्थे चढ़ी चालबाज लड़की
पुलिस के हत्थे चढ़ी चालबाज लड़की

By

Published : Feb 23, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 9:51 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ दिल्ली से साइबर अपराध से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर एक महिला और उसके भाई की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में युवती को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बरामद किया गया है.

दिल्ली की 19 साल की लड़की बनी बदलापुर: साइबर पुलिस ने बताया कि मामला इंद्रलोक इलाके का है, जहां एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बदनाम करने की नीयत से किसी ने उसकी और उसके भाई की फोटो को मॉर्फ़ कर अश्लील फोटो में परिवर्तित कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज और उनके मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट कर दिया है. जिसके बाद से उन्हें लगातार आपत्तिजनक मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.

डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार और एसएचओ पवन तोमर और महिला एसआई दीपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई अमित त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल पंकज और महिला हेड कॉन्स्टेबल गीता को शामिल किया गया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नंबर की डिटेल प्राप्त की, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के साथ जमीनी स्तर पर संबंधित मोबाइल नंबर का सत्यपान किया.

शुरुआती पूछताछ में आरोपी की मां ने मोबाइल नंबर के बारे में कुछ भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. हालांकि जब पुलिस ने सत्यापित तथ्यों को उनके समक्ष प्रस्तुत कर पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वो मोबाइल नंबर उनकी 19 वर्षीय बेटी इस्तेमाल करती है, जिसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

आरोपित युवती ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला का भाई और वो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उसके दोस्त ने एक दिन उसके चरित्र पर उंगली उठाते हुए उसे अपमानित कर दिया था, जिसके बाद उसने इसका बदला लेने की ठानी. उसने बताया कि उसने कई अन्य आईडी भी बनाई थी, जिसे डिलीट कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की संदेह के घेरे में आने से बचने के लिए उन आईडी से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी कई मैसेज भेजे थे. फिलहाल पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: OYO होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 7 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, 4 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 23, 2023, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details