नई दिल्ली:नॉर्थ दिल्ली से साइबर अपराध से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर एक महिला और उसके भाई की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में युवती को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बरामद किया गया है.
दिल्ली की 19 साल की लड़की बनी बदलापुर: साइबर पुलिस ने बताया कि मामला इंद्रलोक इलाके का है, जहां एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बदनाम करने की नीयत से किसी ने उसकी और उसके भाई की फोटो को मॉर्फ़ कर अश्लील फोटो में परिवर्तित कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज और उनके मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट कर दिया है. जिसके बाद से उन्हें लगातार आपत्तिजनक मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.
डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार और एसएचओ पवन तोमर और महिला एसआई दीपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई अमित त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल पंकज और महिला हेड कॉन्स्टेबल गीता को शामिल किया गया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नंबर की डिटेल प्राप्त की, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के साथ जमीनी स्तर पर संबंधित मोबाइल नंबर का सत्यपान किया.