दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए मार्केट में बनाए सर्कल

बाजारों में लोगों के बीच मे सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए गए प्रयोग को अब दुकानदारों के साथ जनता का भी समर्थन भी मिल रहा है. लोग दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. बनाए गए घेरों के अंदर खड़े होकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके खरीदारी भी कर रहे हैं

social distance in karol Bagh
मार्केट में बनाए सर्कल

By

Published : Mar 30, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:करोल बाग मार्केट में नॉर्थ एमसीडी की पहल रंग ला रही है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. दुकानों के आगे बनाए गए घेरों के अदंर खड़े होकर ही लोग खरीददारी करते नजर आए. बता दें कि सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निगम ने सभी दुकानों के सामने 1 मीटर की दूरी पर घेरे बनाए है.

मार्केट में बनाए गए सर्कल
निगम ने बनाए बाजारों में 1 मीटर की दूरी के घेरे


महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस को देखते हुए अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक नई शुरुआत की है. दरअसल निगम ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों के आगे एक 1 मीटर की दूरी पर घेरे और बॉक्स बनाए हैं.

जिनके अंदर लोग खड़े होकर खरीददारी कर रहे हैं. आपको बता दें हर दुकान के आगे उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र के अंदर कुछ इसी प्रकार के इंतजाम किए हैं. जिसके चलते लोगों के बीच में ना सिर्फ सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो रहा है, बल्कि लोग दुकानों से आसानी से सामान भी खरीद रहे हैं.



पूरे देशभर में इन दिनों कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम करोल बाग मार्केट में गई. जहां पर आवश्यक समान सब्जियों और फलों की कुछ दुकानें खुली हुई थी. वहां पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से दुकानों के आगे ना घेरे बनाए गए थे. जहां लोग निगम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घेरे के अंदर खड़े होकर खरीदारी भी करते नजर आए.

लोगों ने निगम के कदम को सराहा

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने साफ तौर पर कहा कि निगम ने जो सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए दुकानों के आगे घेरे बनाए हैं. ये एक अच्छी पहल है. इससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में काफी सहायता हो रही है. साथ ही साथ दुकानदारों ने भी नगर निगम की ओर से किए जा रहे काम की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details