नई दिल्ली:करोल बाग मार्केट में नॉर्थ एमसीडी की पहल रंग ला रही है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. दुकानों के आगे बनाए गए घेरों के अदंर खड़े होकर ही लोग खरीददारी करते नजर आए. बता दें कि सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निगम ने सभी दुकानों के सामने 1 मीटर की दूरी पर घेरे बनाए है.
महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस को देखते हुए अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक नई शुरुआत की है. दरअसल निगम ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों के आगे एक 1 मीटर की दूरी पर घेरे और बॉक्स बनाए हैं.
जिनके अंदर लोग खड़े होकर खरीददारी कर रहे हैं. आपको बता दें हर दुकान के आगे उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र के अंदर कुछ इसी प्रकार के इंतजाम किए हैं. जिसके चलते लोगों के बीच में ना सिर्फ सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो रहा है, बल्कि लोग दुकानों से आसानी से सामान भी खरीद रहे हैं.