नई दिल्ली: न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल इन दिनों कनॉट प्लेस के इनर सर्कल को नो व्हीकल ज़ोन बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है. ये सब बिना व्यापारियों की सहमति के किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के व्यापारी वर्ग से बातचीत की और इस फैसले पर उनकी राय जानी.
व्यापारियों में नाराजगी
29, 30 जून की शाम को कनॉट प्लेस का इनर सर्कल नो व्हीकल ज़ोन हो जाएगा. सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस फैसले का विरोध किया है. व्यापारियों का कहना है कि कनॉट प्लेस मार्केट राजधानी दिल्ली की सबसे सोफिस्टिकेटेड मार्केट में से एक है. यहां हर वर्ग का आम आदमी आता है और शॉपिंग करता है.
व्यापारियों ने कहा कि ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आते है और कस्टमर सबसे पहले अपना और अपनी फैमिली का कंफर्ट देखता है. अगर गाड़ियां मार्केट में नहीं आएंगी तो ग्राहक दूसरी मार्केट में जाएगा. पहले भी एक बार योग दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम किया था, उस दिन भी हमारी सेल 80% तक गिर गई थी .