दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

No Throw RRR center: गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर, समझिए कैसे करेगा काम - स्वच्छ भारत मिशन

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा No Throw मुहिम चलाई जा रही है. नगर निगम का प्रयास है कि RRR सेंटर के माध्यम से ऐसी चीजों को इकट्ठा करना, जो कि लोगों के लिए अनुपयोगी है.

गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर
गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर

By

Published : May 20, 2023, 5:27 PM IST

गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महानगर के 5 जोनों में ट्रिपल आर (Recycle, Reuse, Reduce) सेंटर की शुरुआत की गई. निगम का कहना है कि आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से सेंटरों का विस्तार भी किया जाएगा. इस मुहिम से जहां एक तरफ अनुपयोगी चीजों को कूड़े में फेंकने से निजात मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों को इसका फायदा मिलेगा. वसुंधरा जोन के वैशाली सेक्टर 1 में RRR सेंटर का शुभारंभ महापौर सुनीता दयाल द्वारा किया गया.

जरूरतमंदों को मिलेगा इसका फायदा: RRR सेंटर में एनजीओ के माध्यम से पुस्तकें, खिलौने, बर्तन और अन्य वस्तुएं जमा कराई गई है. कुछ जरूरतमंद व्यक्तियों द्वारा अपनी जरूरत की चीजों को लिया भी गया है. नो थ्रो के अंतर्गत ना केवल शहर को कचरा मुक्त और सुंदर बनाया जा रहा है, बल्कि जरूरतमंद व्यक्तियों का भी सहयोग हो रहा है. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इस प्रकार के पांचों जोनों में सेंटर खोले गए हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि निगम के अधिकारी इस मुहिम को सफल बनाने में कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं.

नगर निगम द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे शहर की स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके. स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश के मुताबिक नो थ्रो रथ के माध्यम से शहर से अनुपयोगी वस्तुओं को सेंटर पर लाया जाएगा. फिर एनजीओ के माध्यम से उनको जरूरतमंद व्यक्तियों के पास पहुंचाया जाएगा. इस प्रकार की मुहिम से शहर को जागरुक करने का कार्य गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Cordelia Cruz Drug Case : CBI के समक्ष पेश हुए समीर वानखेड़े, कहा- 'सत्यमेव जयते'

समाज की भागीदारी से महिम होगी सफल: महापौर सुनीता दयाल ने कहा इस तरह की मुहिम से समाज के एक तबके को बड़े स्तर पर मदद मिलेगी. इस तरह की मुहिम चलाने में निगम का कोई विशेष खर्चा भी नहीं होता है. समाज की भागीदारी से इस तरह की मुहिम सफल होती है.

ये भी पढ़ें:AAP ने शुरू कर दी लोकसभा चुनाव की तैयारी, सात नए उपाध्यक्ष का किया ऐलान, जाने कौन-कौन है शामिल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details