नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक राजधानी में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर 14 अगस्त की रात 10 बजे से वाहनों की जांच की जाएगी और एंट्री नहीं दी जाएगी. यह सुरक्षा की दृष्टि से और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए किया जाएगा.
लाल किले इलाके में विशेष चौकसीःस्पेशल पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र यादव ने बताया कि बॉर्डर पर जांच के अलावा लाल किले के आसपास के क्षेत्र और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात नियंत्रित रहेगा. इन इलाकों में आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी और सभी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यहां से केवल उन्ही वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास इस इलाके में आने का उचित कारण होगा.