दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कल रात 10 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री, 3 हजार पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी

स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम न हो इसको लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 15 अगस्त मंगलवार की सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश की इजाजत होगी.

d
d

By

Published : Aug 13, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक राजधानी में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर 14 अगस्त की रात 10 बजे से वाहनों की जांच की जाएगी और एंट्री नहीं दी जाएगी. यह सुरक्षा की दृष्टि से और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए किया जाएगा.

लाल किले इलाके में विशेष चौकसीःस्पेशल पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र यादव ने बताया कि बॉर्डर पर जांच के अलावा लाल किले के आसपास के क्षेत्र और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात नियंत्रित रहेगा. इन इलाकों में आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी और सभी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यहां से केवल उन्ही वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास इस इलाके में आने का उचित कारण होगा.

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी आएंगे. इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. सभी रूटों पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी लगाए जा रहे हैं और पर्याप्त संख्या में क्रेन भी लगाई जा रही है. ताकि यदि कोई गाड़ी खराब हो जाए तो उस गाड़ी को सड़क से तुरंत हटाया जा सके.

आवश्यक सेवाओं को मिलेगी जाने की इजाजतःकमिश्नर ने बताया कि दिल्ली में लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हो. सभी पुलिसकर्मी सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लोग अपने वाहन सही जगह पर पार्क करें. पार्किंग स्थलों की पहले से पहचान की गई है और उसके अलावा यदि कोई इधर-उधर अपने वाहन पार्क करता है तो उनका चालान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Big Plan For Independence Day : खास है इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, बनाए गए 12 सेल्फी पॉइंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details