दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया केस: दोषियों को 22 जनवरी को होगी फांसी, डेथ वारंट पर जज ने किए साइन - death warrant plea

nirbhaya gang rape case
निर्भया केस

By

Published : Jan 7, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:09 PM IST

19:08 January 07

CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया

निर्भया रेप के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने पर लोगों को कुछ संतोष हुआ. 7 साल लग गए। इस व्यवस्था को बदलना होगा. ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि बलात्कारियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए.

17:35 January 07

स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस फैसले का जोरदार स्वागत करते हैं. यह इस देश में रहने वाले सभी 'निर्भया' की जीत है. मैं निर्भया के माता-पिता को सलाम करती हूं, जिन्होंने 7 साल तक संघर्ष किया. इन लोगों को दंडित करने में 7 साल क्यों लगे? इस समय अवधि को कम क्यों नहीं किया जा सकता है?

16:55 January 07

क्यूरेटिव पिटिशन के लिए SC जाएंगे दोषी

क्यूरेटिव पिटिशन के लिए SC जाएंगे दोषी

दोषियों के वकील ए पी सिंह ने कहा कि वो क्यूरेटिव पिटिशन के लिए SC जाएंगे. और दोषियों के लिए दया याचिका की मांग करेंगें.

16:54 January 07

दया याचिका का ऑप्शन

22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों दोषियों को दी जाएगी फांसी. इस बीच अगर चारों दोषी चाहें तो क्यूरेटिव पिटिशन या दया याचिका दाखिल कर सकते हैं. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. इस दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है.

16:47 January 07

22 जनवरी को होगी फांसी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने चारो को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया. कोर्ट ने सभी दोषियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की.

16:42 January 07

निर्भया के माता पिता कोर्ट में मौजूद

पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई चल रही है. बता दें कि सुनवाई के वक्त निर्भया के माता पिता कोर्ट में मौजूद हैं. एमिकस क्युरी वृंदा ग्रोवर, दोषियों के वकील ए पी सिंह और एम एल शर्मा भी कोर्ट में मौजूद हैं.

16:24 January 07

वकील एमएल शर्मा दाखिल करेंगे वकालतनामा

नई दिल्ली:  निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश के वकील एमएल शर्मा पटियाला हाउस कोर्ट में आज वकालतनामा दाखिल करेंगे. एमएल शर्मा मुकेश की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में बहस करेंगे. आज दोपहर दो बजे निर्भया के माता-पिता की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी.

निर्भया के माता-पिता ने चारों दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है. पिछले 18 दिसंबर को एडिशनल सेशंस जज सतीश अरोड़ा ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वे दोषियों को एक हफ्ते का नोटिस जारी करे कि उन्हें आगे कौन सा विकल्प चुनना है.

'जल्द फांसी दी जाए'

याचिका में मांग की गई है कि निर्भया कांड के चारों गुनहगारों के लिए फांसी की सजा पर तुरंत अमल किया जाए. याचिका में कहा गया है कि निर्भया कांड के चारों दोषी मुकेश कुमार, पवन, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को कानूनन मौत दी जाए.

ट्रायल कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक फांसी

गैंगरेप के चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. जिस पर 14 मार्च 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फांसी की सजा पर रोक लगाई थी.

9 जुलाई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, पवन और विनय की रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए उनकी फांसी की सजा पर मुहर लगाई थी. पिछले 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चौथे दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details