नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 (NH-9) पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कई तरह के इंतजाम कर रहा है. इसके लिए पुलिस आयुक्त और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कैमरे लगाने पर सहमति बनी है. एनएचआएआई की मदद से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के तकरीबन ढाई सौ कैमरे लगाए जाएंगे.
इसके लिए डासना से भोजपुर के बीच कुल 13 स्थानों को चिह्नित किया गया है. जहां 36 वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा (Video Incident Detection System Camera) समेत 22 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा (Automatic Number Plate Reader Camera) और रसूलपुर प्लाजा पर दो पेंन टिल्ट जूम कैमरा (Pan Tilt Zoom) लगाए जाएंगे. जबकि, डासना से यूपी गेट के बीच 29 स्थानों को चिन्हित किया गया है.
चिन्हित स्थानों पर 54 वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा समेत 108 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा और रसूलपुर प्लाजा पर 14 पेंन टिल्ट जूम कैमरा (Pan Tilt Zoom) लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट समेत अंडरपास पर भी कैमरे स्थापित किए जाएंगे.