दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट: डीयू के 5 वर्षीय लॉ कोर्स में CLAT से दाखिला देने के मामले पर 18 सितंबर को अगली सुनवाई - कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच वर्षीय लॉ कोर्स में क्लैट से दाखिला देने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट अगली सुनवाई 18 सितंबर को करेगी. इस केस में UGC चेयरमैन से लिखिल हलफनामा मांगा है.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने यूजीसी के अध्यक्ष से हलफनामे पर यह बताने को कहा है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय कानून पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अनिवार्य है या नहीं. यह आदेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के परिणाम के आधार पर अपने पांच वर्षीय एकीकृत कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करने के डीयू के फैसले के खिलाफ दायर एक याचिका पर आया. अब कोर्ट इस मामले पर 18 सितंबर को अगली सुनवाई करेगी.

न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब यूजीसी ने मामले में दायर अपने हलफनामे में कहा था कि डीयू सीएलएटी के माध्यम से छात्रों को अपने कानून पाठ्यक्रम में प्रवेश दे सकता है, जैसा इस संबंध में निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद व कार्यकारी परिषद की बैठक में इस निर्णय को डीयू ने मंजूरी दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि उसी समय यूजीसी के संयुक्त सचिव द्वारा जारी 10 मार्च के पत्र से पता चला कि आयोग ने 23 फरवरी की बैठक में निर्णय लिया था कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी अनिवार्य होगा.

हाईकोर्ट ने कहा कि इसका मतलब है कि यूजीसी ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी अनिवार्य है. इसने डीयू को एक अतिरिक्त हलफनामा दायर करने के लिए भी कहा, जिसमें बताया गया कि क्या कानून पाठ्यक्रम में प्रवेश केवल इस वर्ष क्लैट परीक्षा के आधार पर किया जाएगा या बाद के वर्षों में भी इसी पैटर्न का पालन किया जाएगा.

हाईकोर्ट ने कहा कि भले ही वर्तमान मंजूरी केवल एक वर्ष के लिए है, अगर ऐसी मंजूरी दी जाती है तो डीयू अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए परीक्षा के तरीके पर अपना रुख स्पष्ट करेगा. कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश वकील निधि रमन से इस मामले में अदालत की सहायता करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा को सूचित करने के लिए भी कहा. याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए यूजीसी के हलफनामे में कहा गया है कि क्लैट एक केंद्रीकृत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.

कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा और मुख्य रूप से भारत में प्रमुख राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों के प्रवेश के लिए इसे अपनाया गया है. डीयू ने अपनी अकादमिक और कार्यकारी परिषदों की मंजूरी के साथ अपने पांच वर्षीय एकीकृत कानून कोर्स में छात्रों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है. डीयू एक वैधानिक निकाय है. यह अपने दैनिक मामलों के प्रबंधन में स्वायत्त दर्जा रखने वाले प्रमुख उच्च शैक्षणिक संस्थानों व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है.

केंद्र के हलफनामे में याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए कहा गया है कि इसके विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय के स्वयं के क़ानून, नियम, विनियम, अध्यादेश और अधिसूचनाओं द्वारा शासित होते हैं.

बता दें कि यह जनहित याचिका डीयू द्वारा 4 अगस्त को जारी की गई उस अधिसूचना के खिलाफ दायर की गई है. इसमें डीयू ने पांच वर्षीय लॉ कोर्स बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी में प्रवेश क्लैट 2023 के आधार पर लेने को कहा है. जबकि, यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश सीयूईटी के आधार पर होने हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Admission in DU: बिना CUET दिए ग्रेजुएशन में मिलेगा DU में दाखिला, जानें कैसे
  2. DU Executive Council Meeting: सीयूईटी से मिलेगा पीएचडी में एडमिशन, इसी सत्र से बीटेक की पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details