नई दिल्ली:नांगलोई के शिव राम पार्क वार्ड नंबर-51 से गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए आज आम आदमी पार्टी विधायक रघुविंदर शोकीन ने नई पाइपलाइन डलवाने के कार्य का शिलान्यास किया, जिसके बाद से स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
17 किलोमीटर तक बिछाई जाएगी पाइपलाइन
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए विधायक रघुविंदर शोकीन ने बताया कि उन्हें पिछले कई महीनों से शिव राम पार्क इलाके में रहने वाले लोगों से यह शिकायतें मिल रही थीं कि यहां का पानी काफी गंदा आ रहा है. इसकी वजह से उन्हें समस्या हो रही है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड से इस बारे में विचार विमर्श किया और फिर 17 किलोमीटर तक पानी की नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया.