दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए ट्रैफिक नियम के बाद प्रदूषण जांच केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें - ईटीवी भारत

दिल्ली पुलिस रोजाना हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से वाहन मलिकों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई का असर वाहन स्वामी पर पड़ रहा है.

नए ट्रैफिक नियम के बाद प्रदूषण जांच केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद गाड़ी मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. वाहन मालिक गाड़ी चलाने के लिए जरूरी कागजात को बनवाने में जुटे हैं. प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने वालों की प्रदूषण जांच केंद्र में लंबी लाइन लगी हुई है.

नए ट्रैफिक नियम का असर

दरअसल नया मोटर व्हीकल एक्ट एक सितंबर से लागू हो गया है. ट्रैफिक नियम उलंघन करने वालों पर जुर्माना राशि कई गुना कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस रोजाना हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से वाहन मलिकों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई का असर वाहन स्वामी पर पड़ रहा है. जिन गाड़ी के कागजात में कमियां है, गाड़ी मालिक ने उसे दूर करने में जुटे हैं.

प्रदूषण जांच केंद्र में लंबी कतार

पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर प्रदूषण जांच केंद्र में लंबी कतार लगी हुई है. प्रदूषण जांच कराने पहुचे लोगों का कहना है कि कई घंटे के बाद नम्बर आ रहा है. प्रदूषण जांच केंद्र की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details