नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क की तस्वीर बदल गई है. पहले इस पार्क में कचरा फैला रहता था. आस-पास मौजूद औद्योगिक इकाइयों का वेस्ट भी इसी पार्क में डंप किया जाता था. लेकिन अब इस पार्क को एक सुंदर इको-हब के तर्ज पर विकसित किया गया है. जहां पहले कूड़ो का पहाड़ होता था. वहां आज सुंदर हरे पौधे हवाओं के साथ लहरा रहे हैं. पार्क में कुछ फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं. इस इको-हब का मुख्य आकर्षण तालाब है. मॉनसून के सीजन तक इस तालाब को पूर्ण रूप से विकसित कर लिया जाएगा. पार्क में प्लेइंग जोन, वॉकिंग ट्रैक और तालाब के पास इमीग्रेंट बर्ड्स के लिए भी व्यवस्था की जाएगी.
गर्मियों के सीजन में प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक अच्छा पर्यटक स्थल के रूप में उभरेगा. प्रदूषण और गर्मी की मार से बचाव के लिए गाजियाबाद का सुभाष चंद्र बोस पार्क एक अच्छा विकल्प बनेगा. इस पार्क के जीर्णोद्धार में केंद्रीय माल एवं सेवा कर आयुक्तालय, सीमा शुल्क एवं सीजीएसटी मेरठ परिक्षेत्र, गाजियाबाद नगर निगम, स्थानीय इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं पर्यावरणविदों का सहारा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग किया जाए: महाराणा प्रताप सेना