नई दिल्ली:डाबड़ी पुलिस ने Negotiable Instrument Act मामले में 5 सालों से फरार चल रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान महावीर एन्क्लेव पार्ट 1 की शिल्पी वर्मा के रूप में हुई है.
5 सालों से फरार चल रही महिला आरोपी गिरफ्तार स्पेशल स्टाफ ने चोर को दबोचा, 5 मोबाइल 1 स्कूटी बरामद
द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी पुलिस के SI सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल कृष्ण और महिला कॉन्स्टेबल आशा की टीम ने हिसार कोर्ट, हरियाणा के द्वारा एनआई एक्ट में 5 सालों से फरार चल रही भगौड़ा घोषित एक महिला शिल्पी वर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, जहां उसे 2 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने कैब चालक से लूट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं उत्तम नगर पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मटियाला के विकास उर्फ नेता और विकास उर्फ रोहित के रूप में हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार विकास उर्फ नेता बिंदापुर इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर मर्डर, रॉबरी और आर्म्स एक्ट जैसे 26 मामले दर्ज हैं. बिंदापुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल योगेश ने दोनों बदमाशों को उस वक़्त रंगे हाथों पकड़ा, जब स्कूटी सवार दोनों बदमाश एक राहगीर से मोबाइल लूट कर भाग रहे थे.