नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश नीरज बवाना को जेल में सुनने के लिए रेडियो और खाने के लिए घर का बना नॉनवेज चाहिए. ये मांग उसने जेल प्रशासन के समक्ष रखी है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि जेल नियमों के अनुसार यह सुविधाएं उसे नहीं मिल सकती हैं क्योंकि यह सुविधाएं जेल के किसी भी कैदी को नहीं दी जाती.
जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश नीरज बवाना साल 2015 से तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण, जमीन कब्जाने, जबरन उगाही आदि के तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसे साल 2015 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. वो ना केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक भी वारदातों को अंजाम देता था.
तिहाड़ जेल से चला रहा था गैंग
तिहाड़ जेल में रहने के दौरान भी वो अपना गैंग चला रहा था. जेल से बाहर मौजूद अपने गुर्गों को वो आदेश दे रहा था. इसकी जानकारी स्पेशल सेल की तरफ से भी जेल प्रशासन को दी गई थी. इसके चलते उसे तिहाड़ जेल के हाई रिस्क वार्ड में जेल प्रशासन ने डाल दिया था. यहां पर कैदी को अकेले रखा जाता है और वो अन्य कैदियों के संपर्क में नहीं रहता है.