नई दिल्लीःकोरोना के नए वैरिएंट की खबर सामने आने के बाद हालातों को देखते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाजार और तमाम रेस्टोरेंट्स में एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. कनॉट प्लेस एक ऐसी जगह है, जहां पर दिल्ली के सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स हैं. यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ जायकेदार खाने का लुत्फ उठाने ओर क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए आते हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए भीड़ के साथ कनॉट प्लेस में फुटफॉल काफी बढ़ जाएगा. ऐसे में रेस्टोरेंट्स में भी भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट की खबर सामने आने के बाद से ही कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट्स द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. (Necessary steps are being taken regarding Corona)
कनॉट प्लेस मेन मार्केट में स्थित रेस्टोरेंट द इंपीरियल स्पाइस के मैनेजर एमएस राणा ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभाव रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को पड़ा है. ऐसे में इस बार कोरोना की दस्तक देश में ना ही हो तो अच्छा है. कोरोना की दस्तक के बाद से लगातार पिछले दो साल से सभी प्रिकॉशनरी कदम उठाए जा रहे हैं. टेम्प्रेचर चेकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क पहनने पर विशेष तौर पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि, मामले कम होने की वजह से मास्क पहनने पर पाबंदी हट गई थी, लेकिन अब जिस तरह से खबर सामने आई है उसको लेकर लोग चिंतित है. इसको ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया जा रहा है और जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क फ्री में दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेस्टोरेंट का स्टाफ पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड है और बूस्टर डोज भी सबको लग चुकी है. मेडिकल चेकअप भी रेगुलर कराया जा रहा है. किसी को बुखार, खांसी या कफ होता है, तो उसे रेगुलर चेकअप के लिए भेजा जाता है, जिसके बाद ठीक होने पर ही उसे ऑफिस ज्वाइन करने के लिए बोला जाता है. रेगुलर इंटरवल पर हर टेबल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजर हर टेबल पर उपलब्ध कराया जा रहा है.